
ब्रेकिंग बांकी मोंगरा पालिका में बीजेपी कब्जा..
कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा पालिका से उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी गायत्री कंवर ने जीत दर्ज कर ली है। भाजपा खेमे में भारी उत्साह। कुल तीस वोटो में से भाजपा को 16 वोट मिले वही कांग्रेस ने 14 वोट हासिल किया,एक वोट खराब होना बताया जा रहा है।