
ब्रेकिंग न्यूज़- अकलतरा के नरियारा गाँव पर स्थित केएसके महानदी पॉवर प्लांट में ED का छापा, सुबह से ही प्लांट प्रबंधन से पूछताछ जारी
INN24 जाँजगीर/चाँपा- छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जाँजगीर ज़िला के केएसके प्लांट प्रबंधन से पूछताछ जारी है। सीआरपीएफ़ के जवान गेट पर तैनात है। जाँजगीर के नरियारा गाँव में स्थित 36 सौ मेगावाट का पॉवर प्लांट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे से कार्रवाई जारी है। ED के अचानक प्लांट पहुँचने से प्रबंधन में हड़कंप। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ़ भी मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है की 10 से 12 की संख्या में पॉवर प्लांट में ED के अफ़सर मौजूद हैं।कोयले को लेकर संबंधित मामलों पर प्रबंधन से पूछताछ जारी, सुबह 11 बजे से जारी है पूछताछ। प्लांट में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दिया गया है।