ब्रेकिंग कोरबा – 13 दिन से लापता व्यक्ति का खदान में मिला शव, हादसा या कुछ और जांच में जुटी पुलिस
ओमकार यादव
ब्रेकिंग कोरबा – 13 दिन से लापता व्यक्ति का खदान में मिला शव, हादसा या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

कोरबा – बीते लगभग 13 दिन से लापता व्यक्ति का शव कुसमुंडा खदान में मिला है। इस खबर से खदान से लगे गांवों में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान के बंद पड़े बरकुटा फेस में भरे पानी को खदान से बाहर निकालने के लिए भारी भरकम मोटर लगाए गए है,इन्हीं मोटर में लगे केबल की चोरी करने कुछ लोग यहां पहुंचे हुए थे, इसी दौरान चालू केबल को काटते वक्त एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर साथी घबरा गए और उसे उसी अवस्था में खदान से ऊपर चढ़ाने लगे, लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आया और उसे बीच रास्ते में छोड़ कर लौट आए।
बताया जा रहा है कि मृतक मृतक कलेश्वर कुर्रे निवासी कोतवाली थाना अंतर्गत गेरवा घाट जो कि बीते 27 दिसंबर 2025 को पिकनिक जाने के नाम से घर से निकला हुआ था,अगले दिन घर नहीं लौटने पर परिजन अपने स्तर पर उसकी पतासाजी कर रहे थे। कई दिनों तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस में सूचना दी। जिसके बाद बीते शुक्रवार को पुलिस द्वारा लापता व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसमें लास्ट लोकेशन सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के ग्राम पड़निया बताया गया, वहीं एक अन्य युवक के साथ लगातार बातचीत होना पाया गया ,जिसे पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें पूरी घटना की जानकारी समाने आई है। फिलहाल मृतक के शव का आज मर्ग पंचनामा कर पोस्टमार्टम की जावेगी। जांच उपरांत और अन्य तथ्य सामने आयेंगे। कोरबा से ओमकार यादव की खबर। लिंक में जाकर देखे घटनास्थल की वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=yw7iqXUZpVOoIRIf





