ChhattisgarhKorba

ब्रेकिंग कोरबा में पुलिस लाइन के तीन बच्चे तालाब में डूबे,तीनों की मौत

सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कोरबा में पुलिस लाइन के तीन बच्चे तालाब में डूबे,तीनों की मौत

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। यह दुःखद घटना तालाब में नहाने के दौरान घटित हुई जिसमें पुलिस परिवार के तीन बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पूरा पुलिस परिवार शोक में डूब गया है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 लड़के आज निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब गए हुए थे। यहां तालाब में नहाने के दौरान ये तीनों बच्चे डूब गए। इन्हें बचाने की कोशिश की गई किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला जा सका, उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के मध्य बताई जा रही है। यह खबर आम होते ही पूरे पुलिस कॉलोनी और पुलिस परिवार में शोक लहर दौड़ पड़ी है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। विस्तृत जानकारी आगे अपडेट की जा रही है। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=YtJ3RASJNJjYmATD