Chhattisgarh
ब्रेकिंग कुसमुंडा मंगल बाजार के पास बड़ा हादसा,ट्रेलर ने बाइक को लिया चपेट में,मौत
सतपाल सिंह


ब्रेकिंग कुसमुंडा मंगल बाजार के पास बड़ा हादसा,ट्रेलर ने बाइक को लिया चपेट में,मौत
जिले के गेवरा कुसमुंडा टिपर मार्ग अंतर्गत मंगलवार बाजार के पास आज तकरीबन दोपहर के 12:30 बजे एक कोयले से भरी ट्रेलर (CG 04 JC 9564) ने बाइक ( CG 12 AH 2745) सवार को कुचल दिया जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दीगई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है।आगे खबर अपडेट की जा रही है। लिंक पर जाकर देखें वीडियो..