Automobile
ब्रेकिंग कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर बड़ा हादसा, टीचर से भरी विंगर कार को माजदा मिनी ट्रक ने मारी ठोकर कई शिक्षक गंभीर
सतपाल सिंह

ब्रेकिंग कटघोरा अंबिकापुर मार्ग पर बड़ा हादसा, टीचर से भरी विंगर कार को माजदा मिनी ट्रक ने मारी ठोकर
कई शिक्षक गंभीर
कोरबा – जिले के कटघोरा अंबिकापुर मार्ग में आज सुबह हुए भीषण हादसे में में 10 से 12 टीचर घायल हो गए है। बताया जा रहा की नवागांव से पोड़ी ड्यूटी जा रहे शिक्षकों से भारी टाटा विंगर गाड़ी क्रमांक सीजी 10 FA 6917 वाहन को अंबिकापुर की ओर से आ रही माजदा गाड़ी क्रमांक सीजी 12 BM 5954 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे विंगर सवार शिक्षकों को गंभीर चोट आई है, जिनको उपचार के लिए कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और कुछ शिक्षकों को कोरबा के निजी अस्पताल में भेजा जा रहा है । घटना आज सुबह गुरुवार 8:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
