
ब्रेकिंग एसईसीएल कर्मी के पुत्र की डेम में डूबने से हुई मौत
बाँकी मोंगरा स्थित कटाईनार डेम में युवक की पानी मे डूब कर हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाईनार निवासी योगेश कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष की आज डेम में डूबने से दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक जो कि एस ई सी एल कर्मचारी छबि केवट का सुपुत्र है यह हादसा नहाते समय डेम में फिसल कर डैम के गहरे पानी में गिर गया जिससे गहरे पानी के दबाव में आकर वह अपने आप को बचा नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद क्षेत्र के सभी ग्रामीण के द्वारा खोजबीन करने के पश्चात युवक का शव बरामद कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि युवक को तैरना नहीं आता था फिलहाल युवक को पानी से निकालने के बाद देखने से लोगों को यह प्रतीत हो रहा था कि वह अब भी जीवित है जिसे तत्काल बाँकी मोंगरा के एसईसीएल विभागीय अस्पताल जांच कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। काफी शाम हो जाने की वजह से पुलिस के द्वारा पंचनामा कर पीएम की कार्रवाई ना करते हुए सुबह शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर विवेचना की जाएगी। फिलहाल शव को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल के मरचुरी में रख दिया गया है और आगे की कार्यवाही कल सुबह की जाएगी।