ब्रेकिंग एक के बाद एक दूसरी बड़ी घटना,सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर फिर हुआ हादसा, डीजल टैंकर और ट्रक में भीषण टक्कर
ओमकार यादव
ब्रेकिंग एक के बाद एक दूसरी बड़ी घटना,सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर फिर हुआ हादसा, डीजल टैंकर और ट्रक में भीषण टक्कर

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर एक के बाद एक लगातार आज सोमवार की सुबह दूसरा हादसा हो गया । एक ओर जहां बीते रविवार की देर शाम खड़ी टेलर से दूसरी टेलर की टक्कर हुई थी जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे घंटों मशक्कत कर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल भिजवाया गया था वहीं आज सोमवार की सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच सर्वमंगला कनवेरी मार्ग के बटरामपुर इलाके में एक डीजल टैंकर CG 11 BL 1909 और राखड़ लोड ट्रक CG 04 OG 4600 की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में राखड़ लोड ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह से चिपक गया उसे निकालने प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां ट्रक बड़ी संख्या में सड़क पर हो खड़े रहते है,जिससे यहां हादसा हुआ है। आमने सामने हुए इस टक्कर की वजह साइड में पार्किंग कर खड़े ट्रक हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर डायल ११२ मौके पर पहुंची हुई है। उरगा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। लिंक पर जाकर देखें घटनास्थल की वीडियो..https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=ur-lCz3bTa9hkRVx





