Chhattisgarh

ब्रेकर हो तो मुसीबत ना हो तो मुसीबत, सर्वमंगला मार्ग पर ब्रेकर से उछल कर बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल

ओमकार यादव

ब्रेकर हो तो मुसीबत ना हो तो मुसीबत, सर्वमंगला मार्ग पर ब्रेकर से उछल कर बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल…

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

कोरबा – जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने ब्रेकर का निर्माण कराया गया है,ऐसे में तेज रफ्तार बाइक चालक अब इसी ब्रेकर से हादसे का शिकार हो रहे है। ताजा घटनाक्रम आज रविवार की दोपहर लगभग १२ बजकर ३० मिनट है,सर्वमंगला कनवेरी मार्ग के सोनपुरी खेरभवाना पुल के पास कनवेरी की ओर से अपनी बाइक (CG 12 BF 9507) से सर्वमंगला की ओर जा रहा ग्राम जपेली निवासी करण कुमार बेहद तेज रफ्तार में था,और ब्रेकर को देख नहीं पाया,जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पर जा गिरा,इस हादसे उसे सिर हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं,बावजूद इसके देखा जाता है कि दुपहिया वाहन चालक ना ही हेलमेट पहनते है और ना ही नियंत्रित गति से वाहन चलाते है,जिस वजह से वे दुर्घटना का शिकार होते है। सर्वमंगला से ओमकार यादव की खबर। लिंक पर जाकर देखें कोरबा की वीडियो खबर https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=iFo-gYZRVP2j2f2x