Chhattisgarhछत्तीसगढ

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में समर कैम्प के प्रथम दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक- 21 अप्रैल 2025 को समर कैम्प के प्रथम दिवस का शुभांरभ किया गया। प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बंसत कुमार सोनी (योग प्रशिक्षक, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय जाँजगीर), श्री वरूण पाण्डेय एवं रुखमणी पाण्डेय (आत्मरक्षा प्रशिक्षक जिला कराटे संघ जिला-जांजगीर-चाम्पा), श्री नितेश सिंह (स्केटिंग प्रशिक्षक, नागपुर), रिया सिदार (शास्त्रीय कथक नृत्य प्रशिक्षक) उपस्थित रहें। आए हुए अतिथियों का स्वागत ब्रिलियंट परिवार द्वारा किया गया।

CG CRIME : दूधवाला जैसे ही गली में आया…चापड़ से किया ताबड़तोड़ वार, पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक

इन प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प के प्रतिभागी विद्यार्थियों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम डॉ. बंसत कुमार सोनी जी द्वारा रिबन काटकर समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योग एवं ध्यान की प्रमुख बातों एवं विशेषता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डॉ. सोनी द्वारा विद्यार्थियों को योग एवं ध्यान की कुछ मुद्राएँ भी सीखाई गई। समर कैम्प की अगली कड़ी में श्री वरूण पाण्डेय एवं रुखमणी पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की विविध कलाओं का ज्ञान दिया गया। सुश्री रिया सिदार द्वारा विद्यार्थियों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही श्री नितेश सिंह द्वारा स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया।

IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CAF का जवान शहीद, सड़क निर्माण सुरक्षा में था तैनात

समर कैम्प के प्रथम दिवस में उपरोक्त कलाओं के साथ-साथ समूहवार विद्यार्थियों को आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, पेपर मोल्डिंग, संगीत, कैनवा मल्टीमीडिया डिजाइन, बॉल गेम इत्यादि कलाओं का प्रशिक्षण संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया। इन कलाओं में प्रतिभागी बनकर विद्यार्थी रोमांचित नज़र आए। संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की गई थी। संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल द्वारा आए हुए अतिथि डॉ. बी.के. सोनी का सम्मान भेंट देकर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती हन्ना देवी द्वारा किया गया। समर कैम्प के दूसरे दिन विशेष प्रशिक्षण के रुप में ममता देवांगन (जाँजगीर) के द्वारा सेंड आर्ट सीखाया जायेगा। समर कैम्प के प्रथम दिवस के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ, ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles