Chhattisgarhछत्तीसगढ

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था संचालक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक- 09 जनवरी 2026 को छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से श्करियर ब्लूम स्कूल कनेक्टश् कार्यक्रम के तहत एक भव्य करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चले इस दो घंटे के सत्र में कक्षा 11वीं और 12वीं के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में जांजगीर जिले के अन्य स्कूली विद्यार्थी भी प्रतिभागी बनें। इस सेमीनार का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों के मन में करियर को लेकर उठने वाली शंकाओं को दूर करना और उन्हें वर्ष 2026 के उभरते क्षेत्रों से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के कांउसलर के रूप में मैंट्स यूनिवर्सिटी से श्री घनश्याम एवं श्री श्रीकांत, अंजनेया यूनिवर्सिटी से श्री अंकित शुक्ला एवं श्री कार्तिक पंडा, के.के. मोदी यूनिवर्सिटी से श्री धनसाय कुर्रे, जूम अब्रॉड से श्री कार्तिक राव एवं श्री अभिषेक, करियर ब्लूम से श्री शोभित श्रीवास्तव जी रहे। साथ ही अघोर विद्या पीठ, अकलतरा से शिक्षक के रूप में श्री अँचल तिवारी एवं पूनम साहू जी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या और वरिष्ठ शिक्षकों ने ‘करियर ब्लूम‘ की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में आए करियर विशेषज्ञों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 12वीं के बाद का समय जीवन का सबसे निर्णायक मोड़ होता है। सही समय पर सही जानकारी ही सफलता की कुंजी है। विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि पारंपरिक करियर विकल्पों जैसे इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा अब दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और क्रिएटिव डिजाइन की ओर तेजी से बढ़ रही है। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों की जानकारी दी। तकनीकी क्षेत्र (Tech Domain) 2026 के जॉब मार्केट में ।प् इंजीनियर, क्लाउड कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन विशेषज्ञों की बढ़ती मांग पर चर्चा की गई। मैनेजमेंट और कॉमर्स- डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स और फिनटेक (FinTech) में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया गया। कला और डिजाइन- डिजिटल मीडिया, यूआई/यूएक्स (UI/UX) डिजाइन और गेम डेवलपमेंट को एक उभरते करियर के रूप में प्रस्तुत किया गया। स्किल आधारित कोर्स- छात्रों को बताया गया कि डिग्री के साथ-साथ विशेष कौशल (skill) विकसित करना कितना अनिवार्य हो गया है। सत्र का दूसरा भाग प्रश्न-उत्तर के नाम रहा, जहाँ छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ अपनी शंकाएँ विशेषज्ञों के सामने रखीं। कई छात्रों ने CUET, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ बैकअप करियर विकल्प रखने के बारे में सवाल पूछे। विशेषज्ञों ने छात्रों को ‘साइकोमेट्रिक टेस्ट‘ (Psychometric Test) के महत्व के बारे में भी बताया, जिससे छात्र अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार सही विषय का चुनाव कर सकें। उन्होंने सलाह दी कि छात्रों को भेड़चाल में शामिल होने के बजाय अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा (Aptitude) को पहचानना चाहिए। करियर काउंसलिंग केवल नौकरी पाने का रास्ता नहीं है, बल्कि यह अपने आप को पहचानने की प्रक्रिया है। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की प्राचार्या एवं संस्था संचालकों द्वारा इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का लक्ष्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास है। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों को वैश्विक स्तर की जानकारी प्राप्त होती है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। ‘करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट‘ का यह प्रयास जांजगीर के छात्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। छात्रों ने फीडबैक में बताया कि इस सत्र से उन्हें न केवल नए कोर्सेज की जानकारी मिली, बल्कि परीक्षा के तनाव को कम करने के तरीके भी सीखने को मिले।