बोनस की मांग को लेकर हजारों ठेका कर्मी 26 अक्टूबर को करेंगे सीएमडी कार्यालय का घेराव
सतपाल सिंह (दीपावली में बधाई संदेश और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9300194100)
बोनस की मांग को लेकर हजारों ठेका कर्मी 26 अक्टूबर को करेंगे सीएमडी कार्यालय का घेराव..
कोरबा – जिले की सभी खदानों ने कार्यरत हजारों ठेकाकर्मी आगामी 26 अक्टूबर को बिलासपुर स्थित एसईसीएल सीएमडी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस घेराव में एसईसीएल कोरबा, गेवरा,दीपका,कुसमुंडा मानिकपुर माइंस के लगभग हजारों की संख्या में ठेका कर्मियो के बिलासपुर पहुंचने की तैयारी है। इस दौरान जिले की सभी माइंस में ठेका कार्य बंद रहेंगे। ठेका कर्मियो ने एसईसीएल, पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर इस घेराव से अवगत कराते हुए अपनी मांग को रखा है। उनका कहना है कि दिनांक 29.09.2024 को सीआईएल कार्यालय स्कोप कॉम्प्लेक्स लोधी रोड़ नई दिल्ली में आयोजित JBCCI-XI की मानकीकरण समिति को तीसरी बैठक के दौरान जिसमें वर्ष 2023-24 ठेकेदार कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन से जुड़ा प्रोत्साहन (पी.एल.काई) वेतन/ मजदूरी का 8.33 प्रतिश्त है। मौजूदा अबुनन्धों में ठेकेदार बोनस का भुगतान करेंगे । महाप्रबंधक एसईसीएल गेवरा/कुसमुण्डा/दीपका / मानिकपुर क्षेत्र में नियोजित सभी ठेका मजदूरों द्वारा आपको 8.33 प्रतिशत बोनस की मांग हेतु आवेदन दिया गया था किन्तु आपके द्वारा आवेदन पर किसी प्रकार से अमल व बोनस हेतु कार्यवाही नहीं किया गया। जबकि एसईसीएल में नियोजित सभी ठेका मजदूरों द्वारा मिट्टी / कोयला उत्खनन कार्य में 60 से 70 प्रतिशत सहभागिता हम सभी ठेका मजदूरों का होता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। सभी ठेका मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान किया जाए अन्यथा हम सभी ठेका मजदूर दिनांक 26/10/2024 को काम बन्द बहिष्कार करते हुए एसईसीएल मुख्यालय (सी.एम.डी.) कार्यालय बिलासपुर का शान्तिपूर्ण घेराव करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन गेवरा/कुसमुण्डा/दीपका/मानिकपुर क्षेत्र व शासन-प्रशासन, कोरबा / बिलासपुर की होगी।