बोधघाट पुलिस ने दो लापता युवतियों को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द..

जगदलपुर inn24 उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बोधघाट में दिनांक 30:05.2023 से लापता अर्चना पाण्डे पिता रामलल्ला पाण्डे उम्र 19 वर्ष निवासी ज्योति नर्सरी के पास हाटकचोरा जगदलपुर जो अपने परिवार वालो से बाद विवाद कर कहीं चली गई थी. परिजन की सूचना पर थाना बोधघाट में गुम इंसान दर्ज कर पता साजी की जा रही थी, जिसे आज दिनांक 03.07.2023 के 16:00 बजे दस्तायाब कर गुमशुदा की कथन ली गई, गुमशुदा द्वारा अपने मर्जी से घर में बिना बताये जाना तथा अपने साथ किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं होना बताई। तत्पश्चात् गुमशुदा बालिक होने से उनके पिता रामलल्ला पाण्डे को आवश्यक समझाइश देकर सुपुर्द किया गया। थाना बोधघाट के एक और मामले में दिनांक 25.06.2023 से लापता कु. बाली बघेल उर्फ छाया पिता फूल सिंह बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर जो अपने परिवार वालो को बिना बताए कहीं चली गई थी, परिजनों को द्वारा थाना बोधघाट में सूचना प्रस्तुत करने से दिनांक 01.07.2023 को गुम इंसान दर्ज कर पता साजी की जा रही थी, जिसे आज दिनांक 03.07.2023 के 15:00 बजे दस्तायाब कर पूछताछ किया गया, जो बताई कि पूर्व से अवधेश ठाकुर पिता कमलेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी शांति नगर जगदलपुर के साथ प्रेम प्रसंग होना तथा अपने मर्जी से घर में बिना बताये अवधेश ठाकुर के साथ जाकर विवाह करना बताने से गुम इंसान परिजनों को हालात से अवगत कराकर परिजनों के समक्ष गुम इंसान के पति अवधेश ठाकुर को सुपुर्द किया गया। गुग इसान की पतासाजी में निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट, सउनि सुजाता नायडू प्रआर0 पवन श्रीवास्तव, प्रआर० लवन पानीग्राही मआर महेश्वरी साहू, मआर.. तिलोत्मा कश्यप का विशेष योगदान रहा है।

 

O

4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *