Chhattisgarh

बैंक कर्मचारियों की लापरवाही हठधर्मिता से 80 वर्षीय वृद्धा कमला देवी शर्मा को नहीं मिल रहा है परिवार पेंशन में उम्र वृद्धि का लाभ..

 

रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..भारतीय स्टेट बैंक शाखा कांकेर के अधिकारियों की हठ धर्मिता के कारण नहीं मिल रहा है कमला देवी शर्मा को ८०वर्ष के बाद परिवार पेंशन में उम्र वृद्धि का लाभ ।

यदि शीघ्र परिवार पेंशन में २०%बढ़ोत्तरी का लाभ नहीं दिया गया तो भारतीय पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग बैंक के सामने तम्बू लगाने को बाध्य हो जाएगा ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
श्री ताटी ने कहा की शासन के नियमानुसार पेंशनर /परिवार पेंशनर को 80 वर्ष के उम्र के बाद पेंशन की राशि में 20%बढ़ोत्तरी किया जाना है किंतु बैंक प्रशासन की लापरवाही से बुजुर्ग पेंशनरों को सही समय पर इसका लाभ नहीं मिल पाता जिसके कारण पेंशनर भटकने को मजबूर हो जाते हैं ।
श्री ताटी ने कहा की कमला देवी शर्मा के पति रघुवंश भूषण शर्मा जो की शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे निधन 1972 में हो गया और पति के निधन के बाद 1973 से कमला देवी शर्मा को परिवार पेंशन मिल रहा है ।अब चूंकि कमला देवी शर्मा की आयु 83वर्ष हो चुकी है अतः कायदे से इन्हे परिवार पेंशन में 20%बढ़ोत्तरी का लाभ दिया जाना चाहिए किंतु बैंक अधिकारियों की हठ धर्मिता के कारण नही मिल रहा है । बैंक अधिकारी कमला देवी शर्मा से p.p.o ( पेंशन अदायगी आदेश )की प्रति लाने की जिद कर रहे हैं जबकि वर्तमान में p.p.o क्रमांक p a -2/ f / 4710 के आधार पर ही प्रतिमाह भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच कांकेर से कमला देवी शर्मा को परिवार पेंशन मिल रहा है ।
श्री ताटी ने कहा की आखिर जिस p p o से प्रतिमाह कमला देवी को परिवार पेंशन भुगतान किया जा रहा है उसके आधार पर बढ़ोत्तरी का लाभ नहीं दिया जाना बैंक प्रशासन की मनमानी नहीं तो और क्या है ?
श्री ताटी ने कहा की वैसे भी कोष लेखा द्वारा दुबारा p p o जारी करने का कोई नियम नहींहै।
श्री ताटी ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कमला देवी को परिवार पेंशन में 20%बढ़ोत्तरी का लाभ नहीं दिया जाता है तो भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग भारतीय स्टेट बैंक कांकेर के सामने तम्बू लगाकर धरना देने के लिए बाध्य हो जाएगा ।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों में आर एन ताटी, सी एम पाण्डे,आई सुधाकर राव, डी रामन्ना राव ,नागेश कापेवार ,रमापति दुबे , एल एस नाग , राजेन्द्र पाण्डे ,विनय भूसन पाण्डे , दिनेश कुमार सिंघल,अब्दुल सत्तार ,महेश पोद्दार ,मुनि महेश तिवारी , सत्य नारायण ठाकुर ,नीलम जग्गी ,मीता मुखर्जी , जयमनी ठाकुर , वर लक्ष्मी पामभोई, एवम राधा पामभोई शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *