Chhattisgarh

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने गिरिजाबंद हनुमानजी का दर्शन पूजन कर जनसैलाब के साथ ध्वजायात्रा का आरंभ किया।

बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आज वरात्रि के प्रथम दिन अपने विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि और मंगलकामना की दृष्टि से आज रतनपुर नवागांव स्थित गिरिजाबंद हनुमानजी का दर्शन पूजन कर जनसैलाब के साथ ध्वजायात्रा का आरंभ किया। विधायक शुक्ला ने गिरिजाबंद हनुमानजी जी से ध्वजा यात्रा की निर्विघ्नता पूर्ण सम्पन्नता हेतु प्रार्थना कर पदयात्रा का श्रीगणेश कर प्रथम दिवस नवागांव,मेलनाडीह, कर्रा(रैनपुर),जाली,बेलतरा,बेलपारा,अंधियारी पारा,बगदेवा सहित कोरबी तक कुल 25 किलोमीटर की पदयात्रा की, इस दौरान वे गांव के ख्यातिलब्ध मंदिरों और रास्ते में पड़ने वाले देव स्थलों का दर्शन कर ध्वजा भेंट कर रहे हैं।

ध्वजा यात्रा के प्रति ग्रामीण जनों में भी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है गांव के महिला पुरुष और सामाजिक संगठन के लोग स्वयंमेव ही गांव के मुहानों और प्रमुख स्थलों में एकत्र होकर बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर रहे यात्रा के उद्देश पर चर्चा करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि यह यात्रा विशुद्ध रूप से धार्मिक भावना से ओतप्रोत है सनातन धर्म की संस्कृति को भव्यता दिव्यता प्रदान करने ,सुदूर क्षेत्रों में चल रहे मतांतरण के कुचक्र को रोकने तथा और वंचित समाज के जीवन को समृद्ध बनाने की कामना से यह ध्वजा यात्रा का सृजन किया गया है, जो विशुद्धरूप से धार्मिक भावना से ओतप्रोत है। सुशांत शुक्ला ने आदिशक्ति मां महामाया से कामना करते हुए कहा कि मां जगतजननी नवरात्रि की इस पावन बेला में अपने सभी शक्तियों के साथ प्रत्यक्ष हैं वे अपनी कृपा करुणा से सभी को अभिभूत करें लोगो के जीवन में आने वाले संकटों का मोचन करे सभी सुख समृद्धि को प्राप्त करें यात्रा का यही उद्देश्य है।

आज इस पदयात्रा के अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया, उमेश गोरहा, मनीदास मानिकपुरी, मनीष कौशिक,पेशी जायसवाल, मोनू रत्नाकर श्रीवास, पवन कश्यप,शैलू गोरख ,भरत कश्यप,गंगा साहू, मनोज पटेल, सुनील श्रीवास, योगेश दुबे, जोगेंद्र कश्यप, पुरुषोत्तम पटेल,प्रीतेश सोनी, संतोष दुबे, बुद्धेश्वर कश्यप कुशल सोनी त्रिदेव रजक कमल पटेल सीता ठाकुर लक्ष्मी जायसवाल कृष्णा यादव दिनेश सिंह यशवंत लक्ष्मी सिंहा पवन, सिंह अंकुर सिंह ,अंजनी गढ़वाल ,कुंती मेहर ,रुक्मिणी साहू शकुन्तला कच्छी शैल कश्यप सीमा मानिकपुरी, धनमत पटेल उपस्थित थे।