Chhattisgarh

बेतुका बयानबाजी के विरोध मे कांग्रेस ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला

बेतुका बयानबाजी के विरोध मे कांग्रेस ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला

जाँच के बाद भी अफसरों पर कार्यवाही नहीं होना विभागीय मंत्री का सह तो नहीं? – कांग्रेस

कोंडागांव – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से निकलकर हाँथ मे पुतला लिए श्याम बिहारी मुर्दाबाद के नारों के साथ बस स्टैंड पहुंच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला फूंका, ज्ञात हो कि कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएमएचओ कार्यालय मे ख़डी एम्बुलेंस के साथ साथ अस्पताल परिसर मे फैली गंदगी स्वीपर नियुक्ति सहित लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कोंडागांव आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने इस विषय पर मंत्री जी से मुलाक़ात कर ज्ञापन भी सौंपा जहां पर मंत्री जायसवाल ने बीएस 04 गाड़ी के सुप्रीम कोर्ट से बैन होने का हवाला दिया और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही परन्तु ज़ब इसी विषय पर मीडिया ने सवाल किया तो बेतुका बयानबाजी करने लगे।कांग्रेस पार्टी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बयान की कडे शब्दों मे निंदा करती है आज पुतला दहन भी बयान के विरोध मे किया गया है।कांग्रेस ने कहा मंत्री जी बेतुका बयानबाजी करके बच नहीं सकते कहीं न कहीं भ्रष्टाचारियों को सह देने का काम मंत्री जी कर रहें हैँ मामला स्वास्थ्य से जुडा है यहाँ भाजपा कांग्रेस न करते हुए जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ कैसे मिल पाए इस ओर ध्यान देनी चाहिए।मंत्री जी बीएस 4 वाहनों के प्रतिबंधित होने का हवाला दे रहें हैँ, ज़ब वाहने खरीदी गयी थी तब तो वैध थीं कुछ वाहनों का ट्रेम्परी रजिस्ट्रेशन भी था अगर उस दौरान अवैध होती तो कोटेशन पास ही नहीं हो पाता। रही बात भ्रष्टाचार की तो एम्बुलेंस केवल एक मद से नहीं खरीदी गयी है डीएमएफटी, रूबर्न मिशन, बस्तर विकास प्राधिकरण,एमडब्लूयु योजना, सांसद निधि, विधायक निधि से खरीदी गयी है, वैसे भी कोटेशन मंगाने से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही तो अधिकारी कर्मचारियों की होती है तो कहीं न कहीं अधिकारी कर्मचारियों के प्रशासनिक लापरवाही के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और इसका लाभ जनता को नहीं मिल पाया। क्षेत्र की विधायिका सुश्री लता उसेंडी ने विधानसभा मे सवाल भी उठाये हैँ विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जाँच पुरी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है करके कहीं स्वयं मंत्री जी के सह पर तो नहीं है।1 अप्रैल 2020 से बीएस4 वाहनों की बिक्री एवं रजिस्ट्रेशन बंद है तो उसके बाद बीएस4 वाहन खरीदी का सवाल ही नहीं है और इन कार्यालय मे धूल खा रही 09 एम्बुलेंस मे से बस्तर विकास प्राधिकरण से प्रदत्त एवं रूबर्न मिशन अंतर्गत प्रदत्त दो एम्बुलेंस 16 जनवरी 2021 की है वहीं विधायक निधि से प्रदत्त 32 लाख की सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस 19 दिसंबर 2020 की है यानि ये तीन एम्बुलेंस तो बीएस 4 नहीं हो सकती है तो इन तीनों को क्या कार्यालय की शोभा बढ़ाने रखें हैँ अधिकारी, मंत्री जी को जवाब देनी चाहिए। इन तीनों एम्बुलेंस के अतिरिक्त शेष ख़डी 6 एम्बुलेंस क्रमशः 2017,14 जून 2018,31 अगस्त 2018,27 अप्रैल 2018,27अप्रैल 2018, 27 दिसंबर 2019 को विभाग को विभिन्न मदों से प्रदत्त हैँ इन वाहनों की खरीदी के समय रजिस्ट्रेशन के समय कहीं भी बीएस 4 वाली कंडीशन नहीं आई थी तो भ्रष्टाचार कहाँ और कैसे हुआ मंत्री जी को बताना होगा। इन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी विभाग की थी विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों की प्रशासनिक लापरवाही के चलते जनता के पैसे का दुरूपयोग हुआ है और ये नई नवेली गाड़िया धूल खाते आज भी कबाड़ बनकर कार्यालय की शोभा बढ़ा रही हैँ इन लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही कब करेंगे मंत्री जी ये बताओ। कांग्रेस सरकार मे भ्रष्टाचार हुआ है कहकर नहीं बचा जा सकता मंत्री जी ये स्वास्थ्य विभाग आपका है आपने पदभार संभालने के बाद आज तक क्या किया? जवाब दो मंत्री जी। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, महामंत्री द्वय रितेश पटेल, जे पी यादव,सकुर खान, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,भारत देवांगन, संजय करन,श्रीमती वर्षा यादव, हेमा देवांगन, ललिता नेताम, आरती नेताम, गुणमती नायक जनपद सदस्य लालमती देवांगन,प्रीति भदौरिया, अनीता पोयाम, लेखनी प्रधान,नीलू देवांगन,मंडल अध्यक्ष नंदू दीवान, इरशाद खान, ब्रिज सोढ़ी, शम्भू मरकाम, रितेश गोयल, गन्नू पोयाम, बब्बू दहिया,सुनील, रैकवार, रूपेश गोस्वामी, रविन्द्र दीवान,सहदेव पोयाम, देवेंद्र कोर्राम,शंकर मल्लिक,सनी चोपड़ा,डमरू यादव,लच्छन कोर्राम, बुधराम मरकाम सहित भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।