
बुजुर्ग महिला हुई लापता,तलाश में परिजन भटक रहे दर – दर,सभी जनों से सहयोग की अपील…
यह बुजुर्ग महिला बीते दिनांक 12 अगस्त 2023 को बिलासपुर से लापता हो गई है, जिसके तलाश में परिजन दर दर भटक रहे है, वहीं यह भी पता चला है की यह महिला कुसमुंडा बांकीमोंगरा क्षेत्र मे देखी गई है,महिला की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नही है, आप सभी जनों से सहयोग की अपील है। परिजनों ने इश्तहार चस्पा कर उक्त बुजुर्ग महिला को ढूंढने वाले को उचित इनाम की घोषणा भी की है।