BILASPUR NEWSChhattisgarh
बीजेपी सासन के 100 दिन पूरे होने व महतारी वंदन योजना के लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मनाए उत्साह
महतारी वंदन योजना के लाभार्थी व महिला संगठन के द्वारा सम्मान भारतीय जनता पार्टी का आयोजन जय श्री चौक्शे के नेतृत्व में किया गया जो की भारतीय जनता पार्टी सासन के 100 दिन पूरे होने व महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का सम्मानित व हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि धरमजीत सिंह,रामदेव कुमावत,टोकन साहू व रीना झा , मीना विश्वकर्मा, रीना गोश्वामी, और लाभार्थी सामिल थे।