बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का कांग्रेस ने तोड़ दिया रिकॉर्ड: निरंजन वसावा, प्रदेश सह प्रभारी, आप

अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के लिए खुद लड़नी पड़ेगी छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ाई: गोपाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष, आप

 

जगदलपुर inn24 आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशभर में बीते सोमवार से बदवाल यात्रा निकाली जा रही है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि,22 जुलाई से 24 जुलाई तक पूरे लोकसभा के सभी विधानसभा में प्रदेश सहप्रभारी निरंजन वसावा लोकसभा में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ‘आप’ के सचिव तरुणा साबे ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी 22 जुलाई से लोकसभा के अलग-अलग जिलों में ‘बदलाव यात्रा’ में शिरकत करेंगे।’बदलाव यात्रा’ को लेकर प्रदेश सह प्रभारी निरंजन वसावा ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस-बीजेपी ने जनता के साथ लगातार धोखा किया है। बीजेपी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। बीजेपी से परेशान होकर जनता ने कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन कांग्रेस, बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए भ्रष्टाचार और बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि अब हर शहर में, छत्तीसगढ़ के हर छोटी-छोटी बाजार में इस तरह के बदलाव यात्रा निकाली जा रही है। आखिर इस बदलाव यात्रा की जरूरत क्यों है? झाड़ू चलाओ देश बचाओ। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मौका दिया। लेकिन भाजपा हो चाहे कांग्रेस सत्ता में जो लोग आए, वह तो अमीर हुए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता वैसे ही घिसती रही और पिसती रही।वसावा ने कहा, दिल्ली को दिल्ली के लोगों और पंजाब को पंजाब के लोगों ने बदला है। अब अगर छत्तीसगढ़ को बदलना है, तो छत्तीसगढ़ के बदलने की लड़ाई छत्तीसगढ़ के लोगों को लड़ना पड़ेगा। अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा, गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए लड़ना पड़ेगा। नौजवानों को अपने रोजगार के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए उसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।तरुणा’ ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी निरंजन वसावा की 22जुलाई को जगदलपुर,दन्तेवाड़ा, 23 जुलाई को बस्तर, चित्रकोट में बदलाव यात्रा निकाली गई।24 जुलाई को कोंडागांव और नारायण पुर में आयोजित ‘बदलाव यात्रा’ में शामिल होंगे। इस दौरान वसावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव यात्रा के माध्यम से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम लोगों से भी मुखातिब होंगे।बस्तर जिला के तीनों विधानसभा में हुए बदलाव यात्रा में लोकसभा अध्यक्ष समीर खान, लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर,जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी,जिला सचिव जगमोहन बघेल,जिला कोषाध्यक्ष दंतिराम पोयम,मोहसिन खान,शुभम सिंह,सोनुराम कश्यप, ईश्वर कश्यप,गोपाल,नवनीत सराठे,धीरज जैन समेत सैकड़ो कार्यकर्ता सामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *