
बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों में मुठभेड़ : IED की चपेट में आने से DRG का जवान घायल
बीजापुर : नक्सल ऑपरेशन से लौट रहा डीआरजी का जवान नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी को निष्क्रिय करते चपेट में आने से घायल हो गया. जवान का नाम शंकर पारेट बताया जा रहा. फिलहाल उनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
मिली जानकारी अनुसार बड़े तुंगाली में माआवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम को रवाना किया गया था. इसके बाद जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. फायरिंग रुकने पर सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया आईईडी जवानों ने बरामद किया.
शाम को लगभग 5ः35 बजे बरामद आईईडी निष्क्रिय करने के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का जवान शंकर पारेट घायल हो गया. फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा.