बीएमएस श्रमिक संगठन की मांग पर लगी कोल इंडिया की मुहर
सतपाल सिंह


अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रयासों के बाद कैट 1 के कर्मचारियों को जनरल मजदूर के बदले जनरल असिस्टेंट कहा जाएगा। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ मजदूर हित में कई मांगों को लेकर राष्ट्रयापी आंदोलन तीन चरण में किया था। जैसे की प्रथम चरण- 1 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक प्रत्येक ईकाई में श्रमिक जन जागरण के माध्यम से।
द्वितीय चरण – 26 सितंबर 2024 को प्रत्येक क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से।
तृतीय चरण – 30 सितंबर 2024 को प्रत्येक कंपनी मुख्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन के माध्यम से किया गया।
जिसमें जनरल मजदूर के बदले जनरल असिस्टेंट का मुद्दा भी था और प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया था । आज प्रबंधन एबीकेएमएस के साथ समझौता अनुसार पद के नाम में परिवर्तन किया गया जिससे उद्योग में कार्यरत अनेक कैट 1 कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और संगठन को अपना पूरा समर्थन भी दे रहे हैं।