बिलासपुर – मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा पथ संचलन का हुआ कार्यक्रम..
बिलासपुर/रानी दुर्गावती की जन्मोत्सव में बिलासपुर जिले के दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा मान वंदन यात्रा पथसंचलन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव जी,प्रांत संगठन मंत्री नंदलाल जी,प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय जी,प्रांत मातृ शक्ति संयोजिका रंजिता दास जी,दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका प्रीति दुबे,मुख्य अतिथि रेणुका पिगले जी,सुनीता ध्रुव जी,जिला अध्यक्षय सौमित्र गुप्ता जी
केंद्रीय सह संगठन मंत्री जी के द्वारा रानी दुर्गावती के अदम्य साहस के बारे में बताया गया की कैसे उनके द्वारा शादी के दूसरे दिन ही उनके राज्य पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारी को राज्य के बाहर से भगाया गया जिसकी चर्चायो पूरे राज्य में फैल गई।यह जानकारी दीपक वैष्णव के द्वारा दी गई