बिलासपुर: मतदान के महापर्व में बिलासपुर में हो रहा है बढ़ चढ़कर मतदान, मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व इस समय पूरे भारतवर्ष में चल रहा है इसी कड़ी पर आज छत्तीसगढ़ के 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है। मतदान को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है फर्स्ट टाइम वाटर हो चाहे युवा वोटर चाहे बुजुर्ग वाटर सभी बढ़-चढ़कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए इस महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण आहुति देने के लिए सुबह 8:00 बजे से ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । इसी कड़ी में सरकंडा निवासी लखनलाल साहू उम्र 76 अपनी पत्नी बिरझा साहू उम्र 68, के साथ सरकंडा के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं युवाओं को बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया ।
रामसनेही साहू एवं प्रेमलता साहू ने सरकंडा के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और युवाओं को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान करने की अपील की।
फर्स्ट टाइम वोटर प्राची साहू भी महापर्व में अपना मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची एवं अपने साथियों को भी मतदान करने का अपील किया।