बिलासपुर, तखतपुर लोखंडी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा रैली राष्ट्रीय ध्वज लगाकर निकली..

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लोखंडी में सरपंच ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। सुबह 11बजे पंचायत भवन लोखंडी से यात्रा शुरू हुई। दमांद पारा, भोइरापारा, बजरंग नगर कैलाश पारा, पुराना बास्ती गौटिया पारा बिरतिया पारा सतनामी पारा होते हुए पंचायत भवन पहुंची,
यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि रहे दिलमोहन पटेल (पूर्व सैनिक) डॉ, प्रीतम पटेल,(विधायक प्रतिनिधि) परमेश्वर पटेल (जनपद सभापति) बलराम पटेल सरपंच, बसंत गढ़ेवाल उप सरपंच सभी पंच, रवि दास कोटवार औऱ सभी धर्म के लोग और गांव वासी हाथों में तिरंगा लेकर निकले।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। राष्ट्रव्यापी यात्रा का उद्देश्य सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को हर नागरिक तक पहुंचाना है।
पैदाल अपनी हाथो पर तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुआ।
लोखंडी में भी इसी उद्देश्य के साथ यात्रा निकाली गई। जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन, हिंदू, हाथों में तिरंगा लिए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जब गांव के सड़कों पर निकले तो देशभक्ति का एक अद्भुत नजारा गांव में दिखाई दिया।
इसमें बड़ी संख्या में गांव के नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। तिरंगा यात्रा को लेकर गांव वासियों में बहुत उत्साह देखने को मिला।
यात्रा में विहान योजना से जुड़े स्व सहायता समूह के महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, साहिका गांव के सियान, जवान, बच्चे आदि लोग इस यात्रा में मौजद रहे।