बिलासपुर और नागपुर के बीच 25-26 अगस्त को ये 15 ट्रेनें भी रेलवे ने कर दी रद्द

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक, गोंदिया स्टेशन में इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा . यह कार्य दिनांक 25 अगस्त, 2023 को 09.00 बजे से दिनांक 26 अगस्त, 2023 को 03.00 बजे तक अर्थात 18 घंटे का किया जाएगा.

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है.

रद्द होने वाली गाडियां

1.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग  से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .

4.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग  से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

6.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग  से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .

7.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

8.       दिनांक 26 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़  से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .

9.       दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर  से चलने वाली 08767 रायपुर –इतवारी  पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .

10.     दिनांक 26 अगस्त, 2023 को इतवारी  से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

11.     दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी .

12.     दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी .

13.     दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी .

14.     दिनांक 25 अगस्त, 2023 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी .

15.     दिनांक 25 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *