बिना ड्राइवर के रोड पर दौड़ती रही बाइक, वीडियो देख पब्लिक की अटकी सांसें

सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ वायरल वीडियो चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो पब्लिक के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स चलती मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर पैर के ऊपर पैर रखकर बड़े मजे से बाते करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि, इस दौरान गाड़ी बिना किसी के चलाए चल रही है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

महज 15 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक सरदार जी स्प्लेंडर बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. चलती बाइक की पिछली सीट पर बैठा ये शख्स पैर के ऊपर पैर रखकर बड़े आराम से राइड का मजा ले रहा है. वीडियो में शख्स बड़ी बेफिक्री से फोन पर बातें करने में लगा हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान बाइक की आगे वाली सीट पर कोई नहीं बैठा है, यानि की बाइक अपने आप ही चलती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर हैरानी होना स्वाभाविक है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कार सवार शख्स ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है, जो अब तेजी से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 8 सौ से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों से लाइसेंस छीन लेना चाहिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बस, यमराज से बात ना हो रही हो.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *