बिजली,पानी,नाली,सड़कों की साफ -सफाई, निर्माण कार्य,मरम्मत,धूल डस्ट इत्यादि समस्याओं को लेकर दीपका भाजपा ने खोला मोर्चा, नगर पालिका दीपका सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन…. देंखे पूरी खबर…
दीपका से राजेश साहू की खबर

कोरबा – भारतीय जनता पार्टी मंडल दीपका द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका दीपका में दिया गया धरना, भारतीय जनता पार्टी के, दीपका मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद दीपका में व्याप्त विभिन्न वार्डो की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर पालिका दीपका के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं सीएमओ को विभिन्न मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा गया। देखें वीडियो खबर….
जिसमें मुख्य रुप से सभी वार्डों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना, नालियों की साफ-सफाई कराना, नए निर्माण में सही गुणवत्ता के साथ काम कराना, वृद्धा पेंशन के साथ साथ नगरपालिका के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट को चालू कराना मुख्य मांग है ।
पार्षद अरुनिश तिवारी के द्वारा अनेक समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराते हुए मुख्य रूप से प्रगति नगर में उड़ने वाले धूल डस्ट की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने की मांग किया साथ ही सामुदायिक भवनों के रखरखाव एवं गार्डन के रखरखाव पर ध्यानाकर्षण कराया गया।
नगर पालिका की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने कहां की नगर पालिका में समस्या ही समस्या है चाहे वह नाली की साफ-सफाई हो चाहे, वृद्धा पेंशन हो,वार्डो में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है इससे जनता त्रस्त है।नगरपालिका के CMO भोला सिंह ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वादों की समस्या हेतु ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें 21 वार्डों में से 11 वार्ड एसईसीएल में आते हैं जल्द ही उनको इन समस्याओं से अवगत करा समस्या दूर की जाएगी।