
पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के दो गांवों में अज्ञात हमलावरों ने रात भर हमला किया, जिससे 44 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दी है.
अधिकारियों ने कहा कि हमले बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र के कौराकौ और तोंडोबी गांवों में किए गए. इस इलाके पर Al Qaeda और Islamic State से जुड़े इस्लामिक संगठनों का कब्जा है.
क्षेत्र में पूर्व में भी कई हमले हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गुरुवार को किस संगठन ने हमले किए. हालांकि, अधिकारियों ने इसके लिए सशस्त्र आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक Burkina Faso में पिछले सालों में हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.