
बालको वन परीक्षेत्र ने की बड़ी कार्रवाई अवैध उत्खनन में प्रयुक्त जेसीबी एवं ट्रैक्टर की जब्ती
जितेंद्र साहू
कोरबा: बालको वन परीक्षेत्र चुहिया बीट में अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई के भूमि समतलीकरण के नाम पर अवैध वन भूमि की खुदाई एवं पेड़ों की कटाई हो रही है जैसे ही मामला सामने आया इस पर बालको वन परीक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने त्वरित वन अमला के साथ पहुँच कर कार्रवाई करते हुए मौके पर उत्खनन कार्य में प्रयुक्त दो जेसीबी एवं तीन ट्रैक्टर को जप्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । खबर मिली थी जमीन समतलीकरण के नाम पर वन भूमि की अवैध खुदाई हो रही थी और भूमि पर मौजूद पेड़ों की कटाई कर उन्हें मेड के अंदर छिपा दिया गया था जिस पर बालको वन परीक्षेत्र अधिकारी ने सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य में प्रयुक्त जेसीबी एवं ट्रैक्टरों को जप्त कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वन परीक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार का कहना है मौका मुआयना करके खुदाई का माप किया जाएगा एवं मात्रा का खुलासा किया जाएगा एवं उचित कार्रवाई की जाएगी ।
दो जेसीबी तीन ट्रैक्टर को इस्तेमाल कर वन भूमि का समतलीकरण के नाम पर उत्खनन कर पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी क्या इस पर वन विभाग सख्ती दिखाते हुए राज सात की कार्रवाई करेगी या फिर चालान कर खानापूर्ति करेगी।