बारिश होने से कीचड़, नही होने से भारी धूल से परेशान हो रहे हजारों लोग, 200 मीटर की खराब सड़क बनी फिर से आफत….. खबर कोरबा – कुसमुंडा मार्ग की……

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर एक बार फिर लोग भारी परेशानी से जूझ रहें है…. देंखे वीडियो….

कोरबाकुसमुंडा मार्ग में जिन स्थानों पर निर्माण कार्य बचा हुआ है वहां की सड़क से गुजरने वाले हजारों लोग चाहें वे भारीवाहन चालक हो या हल्के वाहन चालक बेहद परेशानी का सामना कर रहे है और यह परेशानी सबसे अधिक बरमपुर मोड के पास हैं, यही वह स्थान है जहां पर बीते कुछ वर्षों में राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, एसईसीएल द्वारा इसी मोड के लिए हर साल लाखों रुपए के टेंडर जारी कर मरम्मत कार्य कराए गए थे, वर्तमान में तो फोर लेन का काम चल रहा है परंतु यहां नहर पर पुल निर्माण नही होने की वजह से यहां लगभग २०० मीटर की सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है,जिससे सड़क फिर से जर्जर हो चुकी हैं,सड़क पर विशालकाय गड्ढे हो चुके हैं, बारिश की वजह से इन गढ्ढों में पानी भर जाता है जो बारिश के थमते ही भयानक कीचड़ के रूप में जमा हो जाता हैं जिसके बाद धूप में यही कीचड़ सूखकर भयानक धूल का रूप ले लेता है,दोनो ही स्थिति में इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इन गढ्ढों में वाहनों की कमर टूट रही है, दूसरी तरफ शिवमन्दिर चौक कुसमुंडा से इमली छापर तक ट्रेलरों द्वारा कई लाइन लगा देने से हर दिन जाम लग रहा हैं। दोनों ही स्थिति में इस मार्ग पर चलने वाले बेहद परेशान हैं, उम्मीद थी बारिश के पहले तक इस फोर लेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा परंतु अधूरे निर्माण कार्य की वजह से हजारों लोगों को हर बार की तरह बड़ी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *