बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायेगा सतनामी समाज

 

रविंद्र दास

 

बस्तर / जगदलपुर inn24.. :- सतनामी समाज के अध्यक्ष  हीरा लाल चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है की प्रगतिशील जगदलपुर सतनामी समाज समस्त बहुजन समाज के साथ 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनायेंगे धुमधाम से जिसके चलते उस दिन कई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है !

14 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे लाल बाघ अम्बेडकर पार्क मे बाबा साहब के स्मृति चिन्ह मूर्ति पर माल्यार्पण होगा जिसके बाद पंचशील एवं भीमगीत व 11:00 बजे वक्ताओ के वक्तव्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी

जिसके बाद दोपहर तीन बजे जिला स्तरीय मोटर सायकल रैली भी आयोजित है वही ब्लाक स्तरीय मे संविधान निर्माता साहब की जयंती सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक जयंती मनाकर 3:00 बजे तक जिला मुख्यालय जगदलपुर पहुंचने का आहवाहन भी किये !

समस्त कार्यक्रम को लेकर सतनामी समाज सतनाम भवन मे दंतेश्वरी वार्ड मे समाज के पदाधिकारी गण एवं सदस्यों के साथ तैयारी हेतु बैठक किये सम्पन्न जहां इस महान दिवस पर सतनामी समाज बाबा के सम्मान मे बड़ी झांकी निकालने का एवं अन्य कई आकर्षक योजना बनाये जिससे रैली और भव्य व सुंदर हो सके जिसमे उपस्थित प्रगतिशील सतनामी समाज के जगदलपुर जिला अध्यक्ष हीरा लाल चंदेल,संरक्षक इंदर प्रसाद बंजारे, भंडारी राजू कोसले,निर्मल चंदेल, लाभु राम ओगर,सुनील नाग,नवल ओगर,गुल्टि महिलांग,नरेन्द्र भवानी,मनोज भारती,आकाश चंदेल, संदीप चंदेल,पुरैना सर,आश्मन चंदेल एवं सर्व अनुसूचित जाति के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे आदि सम्मानीय समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *