AAj Tak Ki khabar

बाबा ने सत का मार्ग दिखाते हुए सद्भावना का संदेश दिया- प्रेमचन्द पटेल

अभिषेक आदिले

बाबा ने सत का मार्ग दिखाते हुए सद्भावना का संदेश दिया- प्रेमचन्द पटेल..

सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के तत्वाधान में बड़े ही हर्षालस के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 268 वीं जयंती समारोह का आयोजन सतनाम भवन आदर्श नगर कुसमुंडा में किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री गोकुल प्रसाद पाटले जी वरिष्ठ समाज सेवक गेवरा बस्ती ने किया एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में यू आर महिलांगे जी जिला अध्यक्ष कोरबा सतनामी कल्याण समिति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण कुर्रे, सचिव डॉ जय कुमार लहरे, जी पी जाटवर प्राचार्य , डॉ सुबोध सिंह जी सी एम ओ कुसमुंडा, डॉ श्रेया,सुनीता पाटले प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, एस एल धैर्य सीनियर मैनेजर,, जी आर भास्कर सीनियर मैनेजर कुसमुंडा, आर डी भारद्वाज, के पी पाटले,संतोष राठौर विधायक प्रतिनिधि, मन्नू राठौर, सुखदीप सिंह, अभिषेक आदिले प्रेस क्लब कुसमुंडा, शामिल हुए स्वागत भाषण सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र कुमार टंडन ने दिया और सामाजिक गतिविधियों, विकास कार्य के बारे में जानकारी दी,इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी ने मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जी का संदेश जो मनखे मनखे येक समान है और जो साथ में जो 42 संदेश दिए हैं यदि उसकी जीवन में उतार ले तो मनुष्य के जीवन धन्य हो जाएगा साथ ही उस समय बिना साधन व अभाव अपना संदेश को जन जन तक किस तरह लोगों तक पहुंचाया होगा या बहुत ही सोचनीय विषय है और उस समय समाज को ऊपर उठने के लिए जो प्रयास किया गया है और जिसके वजह से आज जो यह मुकाम हासिल किया है उसका श्रेय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास को जाता है और इसीलिए आज उसे शिरोमणि कहते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य जी पी जाटवर ने कहा कि समाज का विकास करने के लिए शिक्षा की मूल मंत्र लेकर के बाबा गुरु घासीदास के बताएं संदेश पर समाज चले तो समाज के विकास एवं उत्थान निश्चित रूप से होगा हम सब जयंती पर्व बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान और खानी-बानी सियानी को आत्मसात करने के लिए जयंती के पर्व को मानते हैं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पामगढ़ दुजराम बौद्ध ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ तथा शिक्षा पर जोर देते हुए सभी अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए कहा 

सुबह 11 बजे आदर्श नगर कुसमुंडा से भव्य शोभा यात्रा निकला गया सतनाम परिसर में स्थित जय स्तंभ में दोपहर 2बजे पालो चढ़ाया गया 

भारत की पहली भरतरी गायिका स्व सुरुज बाई खांडे जी को सम्मान दिया गया बिलासपुर से सम्मान लेने लखन खांडे जी आए 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया शैक्षणिक निबंध एवं अन्य क्षेत्र में उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 

सेवानिवृत्त वरिष्ठ श्री बी एल कुर्रे, दूजे राम, यादराम लहरे, एस आर खूंटे, आर आर लहरे, शोध राम, का सम्मान समिति के द्वारा किया गया 

इवेंट मैनेजमेंट तनमय टंडन, कनिष्क टंडन, अभिषेक भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, प्रदीप, तनेस लहरे, ऋषिकेश, प्रखर रजक,लुशन डहरिया, दशरथ के द्वारा किया गया 

इस अवसर पर समिति के सचिव रामलाल जांगड़े, कोषाध्यक्ष पूरन सतनामी,उपाध्यक्ष आशीष भार्गव, सह सचिव सोहन लाल, संगठन सचिव नरेन्द्र अनंत, सांस्कृतिक सचिव राजेश मिलन, कार्यालय सचिव महावीर खरे, उपकोषाध्यक्ष सुखदेव जोल्हे,सनत भारद्वाज, अनिल बंजारे , सूरज आजाद, मालिक राम, डेनी चेलक, राजेंद्र सतनामी, झाड़ू बी पी,राजकुमार, परमेश्वर मीरी, दिलीप दिनकर, फगुआ राम,शत्रुघन अजय, प्रेम पाल सांडे,सरोज टंडन, काशीराम, परस राम, ईश्वर पाटले,ऊषा टंडन, ऊषा जांगड़े, पूजा भार्गव,बिन्दु भारद्वाज, लता आदिले,शुक्रीता कुर्रे, ऊषा मलहोत्रा, शारदा, कमला,यशोदा, कांति देवी,रौशनी मिरि, रौशनी आदिले, ब्रिज जाटवर, ललिता लहरे, विनीता आजाद , रिया भारद्वाज, हेमकुमारी, पदमा जोल्हे , देवकी जांगड़े, बबली दिनकर, सुक्रिता अजय,खीर बाई एवं समाज के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी गण एवं समाज के सभी वरिष्ठ नागरीक गण व महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *