बागोरा गांव में कच्चे मकान में लगी आग,2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, कई लाखों रूपए की सामग्री जलकर हुई खाक। मुहावजे के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन खंडार
खंडार क्षेत्र के निकट स्थित कुरेंडी ग्राम पंचायत के बागोरा गांव में गुरूवार को करीबन 5 बजे अज्ञात कारणों से अचानक से रामबाबू पुत्र श्योनारायण माली , ओर उसके चार पुत्रों के छप्पर पोश झोपड़ी में आग लग गई। जब ग्रामीणों को इस बारे में सूचना मिली तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे और पास में लगी ट्यूबवेल के द्वारा लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर हल्का पटवारी पप्पू कोली मौके पर पहुंचा और आग में नुकसान हुए सामग्री का आंकड़ा जुटाया जिसमें घरेलू सामान, अनाज गेहूं सरसों चना खाद्य सामग्री, सोने चांदी के जेवरात आदि आग में जलकर राख हो गई पीड़ित परिवारों के करीबन 3 लाख का नुकसान हो गया। आग लगने के कारण पीड़ित का परिवार बेघर हो गया शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने खंडार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मुहावजे की मांग की है ताकी परिवार को गुजारा चल सके। मौके पर पीड़ित परिवार के, रामबाबू ,लोहरै,लाजपत,बंटी, सूरज, श्योनारायण, ग्रामीण चरण, कल्लाराम, रामनिवास, मुरारी , कुरेडी सरपंच राजेंद्र जाट, रामबाबू सैनी, रामभजन , दिनेश,बागोरा वार्ड पंच राजू सैनी करणसिंह , लक्ष्मीनारायण, रामफूल, रामप्रसाद बैरवा परमानंद माली सहित भारतीय समाज सेवा संस्था जिला अध्यक्ष राजू माली, बलराम आदि मौजूद रहे।