बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर पर FIR, 5 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के राजसमंद के केलवाड़ा में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुंभलगढ़ किले पर दिए गए विवादित बयान के बाद पांच युवकों ने किले पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं विवादित बयान पर धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को धार्मिक सभा में शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के किले को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हम किसी के बाप से नहीं डरते हैं और कुम्भलगढ़ के दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराते रहेंगे. इस बयान को लेकर उदयपुर के हाथीपोल थाने में धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी चंद्रसेन ठाकुर ने की.

दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी वह कई बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में उदयपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”मुझे डर किसी के बाप से नहीं लगता, कुंभलगढ़ के दुर्ग पर भी भगवा झंडा लगाकर रहेंगे”.

इससे पहले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित कोर्ट में कहा था कि उन्हें किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. जिसको भी प्रमाण चाहिए वह उनके ईश्वरीय दरबार में आ सकता है. अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जिसे खुजली हो वह उसके पास आए. वे उसकी खुजली पर मलहम लगाकर उसे दूर कर देंगे. उन्होंने कहा था कि या तो खुजली नहीं रहेगी या खुजली वाला नहीं रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *