बाकी मोगरा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन जोरो पर,सड़को पर धड़ल्ले से दौड़ रहे रेत लोड ट्रेक्टर, प्रशासन मौन..
राजू सैनी की खबर


बाकी मोगरा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन जोरो पर,सड़को पर धड़ल्ले से दौड़ रहे रेत लोड ट्रेक्टर, प्रशासन मौन..
कोरबा – बारिश के मौसम में जहां नदी नाले उफान पर है वहीं रेत तस्कर भी इस उफान में नदी नालों से रेत निकालने में परहेज नहीं कर रहे। नदी पानी से भरी हो या सुखी रेत चाहिए तो चाहिए। जी हां हम बात कर रहे हैं,जिले के बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र की जहां m इन दिनों अवैध रेत उत्खनन को लेकर लगातार रेत माफिया इसमें अपनी जेबे भर रहे हैं, यहां तेलसरा घाट से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रेत माफिया द्वारा अनेक क्षेत्रों में रेत सप्लाई की जा रही है। इनको ना तो प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस का। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि यह मुख्य चौक चौराहों से अपने रेत के बड़े ट्रैक्टरों को खुलेआम सप्लाई कर रहे हैं। यह आपसी आपसी सांठ गांठ की कहानी बयां कर रही है,जो की इतनी जबरदस्त है कि पुलिस प्रशासन एवं माइनिंग विभाग भी इन पर कार्यवाही करने से परहेज कर रही है। लोग इतने भारी वर्षा ऋतु में इस तरह से रेत का उत्खनन कर रहे हैं इससे यह भी प्रतीत होता है कि एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने में कहीं पीछे नहीं है। आम सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे रेत से भरे ट्रेक्टर कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकते हैं।ऐसे में इस खबर के बाद अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन एवं माइनिंग विभाग इन पर क्या कार्यवाही करता है।
खबर बनाने के दौरान हमने देखा कि केंद्र से जुड़ी परिवहन नियम को ट्रेक्टर संचालन के दौरान ताक पर रखा जा रहा है, क्योंकि इनके ट्रैक्टरों पर कहीं पर भी HSRP नंबर प्लेट नही है,जो सीधे सीधे नियमों का उल्लंघन होता दिख रहा है, जो की कोई भी अवैध कार्य करता हुआ संचालक इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर परिवहन विभाग एवं माइनिंग विभाग को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस तरह से अवैध कार्य क्षेत्र में काफी हद तक फल फूल रहे हैं जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। बांकी से राजू सैनी की ख़बर