
बाकी मोगरा के गजरा मैदान में आज किया जाएगा रावण दहन
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित गजरा मैदान में आज बड़े हरसोउल्लास के साथ विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा दुर्गा पूजा उत्सव गजरा समिति द्वारा क्षेत्र की जनता को आमंत्रित करते हुए आज के इस विजयदशमी पर्व का आनंद उठाने हेतु आग्रह किया गया है आपको बता दें पिछले 56 वर्षों से बाकी मोगरा के गजरा दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा यह रावण दहन का कार्यक्रम लगातार जारी है और इस वर्ष भी गजरा समिति द्वारा रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा