Trending News

बाइक सवारों की जान बचाने के लिए हेलमेट मैन ने 100 की स्पीड में दौड़ा दी कार, वीडियो वायरल हुआ

सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत ही ज़्यादा चर्चा में है. इनका नाम है राघवेंद्र कुमार, प्यार से इन्हें लोग हेलमेट मैन ऑफ इंडिया कहते हैं. दरअसल, अभी हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पहली बार 100 की स्पीड में अपनी गाड़ी दौड़ा रहे हैं, वजह ये है कि उन्होंने बाइक सवार शख्स की जान बचाने के लिए ऐसा किया. सोशल मीडिया पर इनकी वाहवाही हो रही है. इससे पहले कुछ कहें, आप पहले ये वीडियो देख लीजिए.

https://twitter.com/helmet_man_/status/1635678452912373760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635678452912373760%7Ctwgr%5E346ec9b2d7f690ff3a6cca6e347ea408d776719a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fto-save-the-lives-of-bike-riders-the-helmet-man-ran-the-car-at-a-speed-of-100-the-video-went-viral-3866848

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने युवक को रोका और फिर उसे अपनी ओर से हेलमेट दिया. दरअसल, युवक बहुत ही तेज स्पीड में बाइक चला रहा था. बाइक चलाने के क्रम में उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखी थी. ऐसे में राघवेंद्र ने अपनी तरफ से बाइक सवार शख्स को हेलमेट दी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि राघवेंद्र युवक से बात कर रहे हैं. उन्होंने युवक से पूछा कि वह कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे? युवक ने जवाब दिया कि वह इटावा का रहने वाला है और शिकोहाबाद जा रहा है. युवक ने बताया कि वो हमेशा हेलमेट पहनता है, इस बार घर छूट गया.

इस वीडियो को खुद हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो पर 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. राघवेंद्र ने ट्विटर पर जानकारी भी शेयर की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- अपनी कार की रफ्तार 100 से ऊपर नहीं ले जाता लेकिन लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक व्यक्ति जब मुझे ओवरटेक किया मैं दंग रह गया क्योंकि बिना हेलमेट उसकी रफ्तार हमसे ज्यादा थी. उसे सुरक्षा कवच हेलमेट देने के लिए 100 से ऊपर अपनी गाड़ी को भगाना पड़ा अंत में उसे पकड़ ही लिया.

दरअसल, 2014 में राघवेंद्र की दोस्त की मौत एक एक्सीडेंट में हो गई थी. उस वक्त दोस्त ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इस बात को राघवेंद्र ने दिल पर ले लिया और तब से लेकर आजतक वो हेलमेट बांटते हैं. लोगों को हेलमेट के फायदे बताते हैं और जागरुक करते हैं. उनकी इस पहल से वो कई बार बड़े मंचों पर सम्मानित भी किए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *