
बांकी मोंगरा में ग्रामीण की हत्या,पुलिस पहुंची मौके पर..
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई एक ग्रामीण कि हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक ग्रामीण कि हत्या कर दी गई। मृतक तिरित राम यादव पिता स्वर्गीय पंचराम यादव बांकी दो नंबर का निवासी था। जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। घर के पास ही उसका शव खून से लथपथ मिला। फिलहाल घटना स्थल पर बांकी पुलिस एवं फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की मौजूद है जहां जारी है जल्द ही मृतक के आरोपी तक पुलिस का शिकंजा होने की बात कही जा रही है। वहीं मृतक का लड़का इस घटना में सम्मिलित होने की आशंका जताई जा रही है।