
बांकी मोंगरा में अवैध रेत उत्खनन करते 7 ट्रैक्टरों पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई
राजू सैनी
कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाली कसरेंगा के रेत घाट मैं अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे थे जिसमे 7 ट्रैक्टरों और गाड़ी मलिक पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई की गई जिसमें कोई भी ट्रैक्टर ड्राइवर पकडा नहीं गया जानकारी के अनुसार बीते दिन दोपहर लगभग 3:30 बजे माइनिंग विभाग की टीम निरीक्षण के दौरान जावली के कसरेंगा घाट पर अवैध रूप से रेत उत्खनन की जानकारी मिली जिसमें राजस्व अधिकारीयों द्वारा निरीक्षण के लिए निकले और 7 ट्रैक्टरों को अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पकड़ा गया जिसमें ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर अधिकारियों को देखकर भाग निकले वही किसी भी ट्रैक्टर में ट्रैक्टरों का नंबर भी नहीं है यह भी एक सवालीया निशान खड़ा करता है वही माइनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी 7 ट्रैक्टरों को बाकी मोगरा थाने में लाकर अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही करते हुए सभी ट्रैक्टरों को जप्त किया और बाकी मोगरा थाने परिसर में खड़ा किया। आपको बता दें कि इन दिनों बाकी मोगरा क्षेत्र में अनेक रेत घाटों पर अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है साथ ही रेत तस्करों का हौसला इतना बुलंद है कि इन्हें किसी भी प्रकार की कार्यवाही का कोई भी डर भय नहीं है जिस तरह यह लोग नदियों का सीना चीरते हुए अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे हैं ऐसा नहीं लगता कि आने वाले दिनों में एक बड़ी दुर्घटना एवं परेशानी का विषय बनना लाजमी है अब देखना यह होगा कि जिस तरह आज छत्तीसगढ़ कटघोरा राजस्व माइनिंग विभाग ने कार्यवाही की है उस क्षेत्र की रेत तस्करों पर क्या प्रभाव पड़ता है आपको बता दें कि बाकी मोगरा में अनेक प्रकार के रेत घाट मौजूद है यह सभी रेत तस्कर मध्य रात्रियों में रात भर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन करते हैं कई जगहों पर देखा जा रहा है कि रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक इनके द्वारा रेत घाटों नदी नालों में अवैध रूप से रेत उत्खनन लगातार जारी है जबकि 15 जून से जिस तरह अभी सभी रेत घाट अभी शासन द्वारा बंद किए गया है उसके बाद भी अब वह दिन दूर नहीं है कि लोगों को रेत मुहैया कराने के लिए किसी वैध रॉयल्टी की जरूरत पड़ेगी जिस तरह इन रेत तस्करों का हौसला बुलंद है आने वाले दिनों में शासन प्रशासन को उनके द्वारा बहुत अच्छे तरीके से नुकसान पहुंचाया जाएगा और राजस्व में भी काफी दिक्कतें आनी पड़ेगी। यहां यह कहा जा सकता है की आज इन रेत तस्करों का पहुंच इतने ऊंचे ऊंचे अधिकारियों तक पहुंच चुका है की इन पर कार्यवाही करना भी छोटे अधिकारियों के पसीने छूटने के बराबर है साथ ही क्षेत्र के पुलिस प्रशासन भी इनकी श्रेणियां में आने लगा है जिस तरह रेत तस्कर दिन में खुलेआम चौक चौराहों से रेत की आवा जाही करते हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी पहुंच उस पुलिस अधिकारियों तक भी है जो खुले दीन में अवैध रेत उत्खनन को देखकर भी नजरअंदाज करते हैं अब यहां देखना होगा कि इस तरह की कार्यवाही पर आगे क्या होता है या फिर पूर्व की तरह फिर से अवैध रूप से रेट उत्खनन बदस्तूर जारी रहेगी। बांकी मोंगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट।