
कोरबा – जिले के बांकीमोंगरा नगर पालिका गठन के बाद नगरीय निकाय का पहला चुनाव हुआ। इसके बाद बीते 2 मार्च को नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, मगर कांग्रेस के पार्षदों ने समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की मंच में लगे फ्लेक्स में तस्वीर नहीं होने पर विरोध कर दिया और समारोह का बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस के इन 13 पार्षदों ने नगर पालिका बांकी मोंगरा के भवन में सांसद ज्योत्सना महंत की उपस्थिति में पद की शपथ ली। एसडीएम रोहित सिंह ने सभी कांग्रेस पार्षदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमानंद सिंह, प्रदीप अग्रवाल, पूर्व पार्षद शाहिद कुजूर, पार्षद तेज प्रताप, मधुसुदन दास, नवीन कुकरेजा, बालकी कुजूर, आशा साहू, देव साहू, समेत सभी कांग्रेसी पार्षद गण उपस्थित रहें।