
पहले देंखे घटनास्थल की रिपोर्टिंग वीडियो..
कोरबा – जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछली रात को एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम गीताबाई पति बहोरन चौहान उम्र 70 वर्ष जो कि घर में लगे हीटर पर पानी गर्म कर रही थी अचानक नजर ध्यान हटते ही उसके हाथों से हीटर पर रखें गंज जिस में पानी गर्म हो रहा था हाथ पर लग गई और वह बिजली की तार के संपर्क में आ गई जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।आनन-फानन में परिजन आवाज सुनकर हीटर वाले रूम पर आकर देखा तो वृद्ध महिला जमीन पर गिरी हुई थी और पानी बिखरा हुआ था जिस पर करंट प्रवाहित हो रहा था जिसे देखते हुए जल्दबाजी में बिजली की तार को काटकर रूम में दाखिल हुए और वृद्ध महिला की परिवार वालों ने जांच की जिसमें पाया कि वृद्ध महिला की सास और धड़कन चलना बंद हो गई है फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना किन कारणों से और किस गलती से हुई है फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पंचनामा की कार्यवाही कर रही है आगे जांच जारी है।वार्ड 67 के पूर्व पार्षद सुधार सहाय चौहान ने बताया कि हमारे वार्ड में एक वृद्ध महिला जिसका नाम गीता बाई है वह हिटर में पानी गर्म करते वक्त करंट की चपेट में आ गई जिस कारण उसकी मौत हो गई है हमारे द्वारा शासन की योजनाओं के द्वारा उनका सहयोग करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि उनके परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।(बांकी मोंगरा राजू सैनी की रिपोर्ट)