Chhattisgarh

बांकीमोंगरा नगर पालिका अन्तर्गत हो रहे कार्यों व समस्याओं का हो निरीक्षण – पार्षद अश्वनी मिश्रा

राजू सैनी

KB Automobile kusmunda

बांकीमोंगरा नगर पालिका अन्तर्गत हो रहे कार्यों व समस्याओं का हो निरीक्षण – पार्षद अश्वनी मिश्रा

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

छत्तीसगढ़/कोरबा – नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 का पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के मुख्य पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका क्षेत्र में सतत् निरीक्षण करने की निवेदन किया है । पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका बांकीमोंगरा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं हो रहे या होने वाले नियमित कार्यों का पालिका के मुख्य अधिकारी के द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाता है । तथा संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी , कर्मचारियों के द्वारा भी निगरानी व अवलोकन नहीं किया जाता है । पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदया से ज्ञापन में उल्लेख करते हुए निवेदन किया है कि वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 सहित लगभग सभी वार्डों में समस्त समस्याएं व्याप्त है । अगर जनता के बीच आयेंगे तो वस्तु स्थिति से आप अवगत होंगे । अतः आप विभिन्न वार्डों में पहुंचकर नगर में बनी समस्या को दूर करने का प्रयास करें । जिसके लिए हम सभी पार्षदगण आभारी रहेंगे । पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने ज्ञापन में प्रतिलिपि पर उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन , कटघोरा विधायक , जिलाधीश कोरबा , एसडीएम कटघोरा व बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष भी दर्शाया है ।