Chhattisgarh

बाँकी मोंगरा क्षेत्र में बढ़ रहा कबाड़ियों का कार्य,जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

राजू सैनी की खबर

बाँकी मोंगरा क्षेत्र में बढ़ रहा कबाड़ियों का कार्य,जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा क्षेत्र स्थित एसईसीएल अस्पताल प्रांगण स्थित कबाड़ी कारखाना स्थित कार्य में बाँकी मोंगरा नगर के समस्त कबाड़ियों का मुख्य क्षेत्र बना हुआ है जहां पर अवैध रूप से कबाड़ियों का भंडार बना रहता है जहां पर उनके मुख्य सरगनाओं का बोलबाला कहीं ना कहीं नियम और कानून को दरकिनार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दिया जा रहा है यहां पर साफ देखा जा सकता है कि उनके कार्यों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न होता देख इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह खुलकर अपना कारोबार इस क्षेत्र में फैलाएं बैठे हैं कहीं ना कहीं इनकी संरक्षण में क्षेत्र की कानून व्यवस्थाएं इन पर मेहरबान है यहां पर मुख्य रूप से एक महिला इस कार्य को अंजाम देती है जो पूर्व में भी कई बार कानूनी हेर फेर में फंस चुकी है इसके बावजूद भी या धंधा उसके लिए मुख्य साधन बन चुका है जो इस अवैध कारोबार को फलने फूलने पर भरपूर सहयोग प्रदान करती है कई बार पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर कार्यवाही हो चुकी है फिर भी यह अवैध धंधा बाँकी मोंगरा क्षेत्र में फल फूल रहा है जो एक सोचनीय विषय है अब यहां देखना होगा कि इस पर शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।