बाँकी मोंगरा के समाज सेवक हितेश प्रजापति एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान।
राजू सैनी की खबर

बाँकी मोंगरा के समाज सेवक हितेश प्रजापति एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान..
कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद स्थित महिला सफाई कर्मियों को बाकी मोगरा के समाज सेवक हितेश प्रजापति एवं युवा संगठन के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया जहां बाँकी मोंगरा के मड़ी कंचन केंद्र मैगजीन ग्राउंड स्थित सफाई केंद्र में स्थित सभी महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनका हौसला बुलंद किया गया जिसमें मुख्य रूप से बाकी मोगरा के समाज सेवक हितेश प्रजापति, देव राजपूत, निखिल चौहान ,श्री विश्वकर्मा ,रामप्रसाद साहू,परदेसी विश्वकर्मा, दिलीप कुर्रे ,शिव राजपूत सनी ,चौहान रवि यादव ,अरुण सांडे, श्रेयांश प्रजापति ,उमेश यादव संतोष प्रजापति एसबीआई होम काउंसलर एवं क्षेत्र के युवा संगठन के द्वारा सफाई कर्मी महिलाओं का सम्मान किया गया साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य एवं उनको किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का समाधान करने हेतु अपनी ओर से संवेदना प्रकट की गई आपको बता दें कि यह समाज सेवक क्षेत्र में उभरते हुए समाज के कार्यों पर अपनी अहम भूमिका प्रदान करने हेतु अपनी भूमिका निभा रहे हैं और इस तरह के कार्य लगातार बाँकी मोंगरा करने का प्रयास कर रहे हैं।