
बहुचर्चित रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100 वां एपिसोड का प्रसारण..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24 नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियों इस शब्द के साथ आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम की लोकप्रियता अपने आप में अनूठी …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100 वाँ एपिसोड का प्रसारण कल रविवार 11:00 बजे किया जाएगा. जिसे सुनने के लिए जगदलपुर में भी भाजपा की सभी कार्यालय .बूथ सेंटर . शक्ति केंद्रों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. प्रत्येक पदाधिकारी को बूथ की जिम्मेदारी दी गई है .. और मन की बात कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुंचाने और इस एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने भाजपा कृत संकल्पित है और इस एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की व्यापक तैयारी की है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्टूबर 2014 को कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी कल 30 अप्रैल 2023 को 100 वाँ एपिसोड प्रसारित किया जाएगा.
इस कार्यक्रम की सफलता भारत में ही नहीं विदेशों में भी इस कार्यक्रम को काफी सराहना मिली है कल के एपिसोड को un में भी प्रसारित किया जाएगा ..[ez-toc]