बहुचर्चित नवदंपती हत्या मामले में खुलासा, 28 दिन बाद बंद लिफाफे में मिली पीएम रिपोर्ट, चाकू लगने से दोनों की मौत
रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में नव दंपती कहकशां बानो और मो. असलम की चर्चित हत्याकांड मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। डाक्टर ने 30 दिन बात सोमवार को पुलिस रिपोर्ट सौंपी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के शरीर में चाकू से गंभीर घाव होने की वजह से मौत होना सामने आया है। दोनों के शरीर में 70 से ज्यादा घाव हैं। वहीं टिकरापारा थाना पुलिस ने एफएसएल को बिसरा भेजा गया है। जिसके बाद मौत की वजह और स्पष्ट हो सकेगी। इसके साथ ही मृतकों ने मरने के पूर्व किसी तरह के मेडिसिन का उपयोग किया था या नहीं इस बात की जानकारी जुटाने एफएसएल जांच में सामने आएगा।
एक माह पूर्व 19 फरवरी को कहकशां और असलम का निकाह हुआ था। निकाह के दो दिन बाद 21 फरवरी को रिशेप्शन था। उसी दिन शाम को दोनों की कमरे में लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार कमरा अंदर से बंद था। तीसरा कोई नहीं था। असलम की बहन ने पुलिस को बताया कि उसने भाई को कहकशां को मारते देखा और फिर खुद को चाकू मार लिया। ऐसी स्थिति में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा दंपती की हत्या करने की बात से पुलिस अब तक साफ मना कर रही है। आपसी विवाद में दंपती द्वारा एक दूसरे के हाथ से चाकू छिनकर मारने की बात सामने आ रही है।
पीएम रिपोर्ट में दोनों की हत्या शार्प आब्जेक्ट से होने की पुष्टि हुई है। मतलब दोनों को बेरहमी पूर्वक चाकू मारा गया है। लड़के के शरीर में तीन ऐसे जगह चाकू लगा है जहां वह खुद को नहीं मार सकता। गौरतलब है कि पूर्व में आशंका व्यक्त की जा रही थी की लड़की को मारने के बाद लड़के ने स्वयं अपने ऊपर चाकू से हमला कर खुदकुशी कर ली होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ हो गया है कि लड़के ने स्वयं अपने ऊपर चाकू से हमला नहीं किया है। पुलिस के लिए सवाल खड़ा हो गया है कि दोनों एक दूसरे के ऊपर एक ही चाकू छिनकर इतना ताबड़तोड़ वार कैसे कर सकते हैं।
लड़की के स्वजनों ने दोनों की हत्या होने की आशंका व्यक्त करते हुए कोर्ट में पांच लोगों की नार्को टेस्ट कराने की मांग करते हुए कोर्ट में आवेदन किया था। सीजेएम भूपेंद्र वासनिकर की कोर्ट में नार्को टेस्ट कराने के लिए आवेदन पेश किया है। नार्को टेस्ट को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन लड़का पक्ष के कोर्ट नहीं पहुंचने से अब सुनवाई मंगलवार को होगी।
स्वजनों की मांग के बाद थाने की टीम के अलावा अब एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की एक टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को उच्च स्तर के अधिकारी भी देख रहे हैं। साथ ही पुलिस दोनों की हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।