Chhattisgarh
बस्तर में कमल खिलाने भाजपा के कार्यकर्ता संकल्पित – दिनेश कश्यप
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को नगर पंचायत बस्तर व दरभा मण्डल में कामानार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप व भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया। अपने संबोधन में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनानी है। मौजूदा लोकसभा चुनाव देश की दशा व दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहे, इसके लिये भाजपा का एक एक कार्यकर्ता संकल्प के साथ कार्य करे। बस्तर में कमल खिलाना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकर्ता घर घर पहुंचें और मतदाताओं सहित लाभार्थियों से संपर्क साधे। बस्तर लोकसभा सीट के साथ छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें जीत कर अबकी बार 400 पार के नारे को भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता चरितार्थ करेंगे।चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, योगेन्द्र पाण्डेय, उदबोराम नाग, फूल सिंह सेठिया, रामानंद मिश्रा, बृजेश भदौरिया, संतोष बघेल,सीता बाई नाग, गागरा राम नाग, विष्णु प्रताप कश्यप, मयाराम नाग, मोहन मौर्य, शालिनी सैंमसन, तुलाराम कश्यप, किरण सेठिया, सुखदेव मण्डावी, लखमु कश्यप, प्रेमनाथ पाणिग्रही, रमेश कश्यप आदि उपस्थित थे..