
जगदलपुर inn24 उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में 06 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर शहर में वाट्सअप मैसेज से ऑनलाईन जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर शहर के हिकमीपारा, नयापारा, मोतीतालाब पारा, कुम्हारपारा में कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान हिकमीपारा में लक्की ग्वाले के जिसके कब्जे से 5000/- रूपये, हिकमीपारा में अवतार किशन के कब्जे से 25,000/- रूपये, नयापारा क्षेत्र में भोला यादव जिसके कब्जे से 5000/- रूपये, मोतीतालाब पारा क्षेत्र से प्रफुल्ल झा, जिसके कब्जे से 25000/- रूपये, विनोद सर्विसिंग दुकान पास हिकमीपारा क्षेत्र से करन नाग जिसके कब्जे से 10,000/- रूपये, कुम्हारपारा क्षेत्र से वियज साहू के कब्जे से 10,000/-रूपये सभी से पृथक-पृथक सट्टा पट्टी एवं 06 नग मोबाईल कुल रकम 80,000/- रूपये बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 (क). 7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।
अमित शुक्ला -अमित सिदार
नीलाम्बर नाग, पुरुषोत्तम नायडू,अनंतराम बघेल, मयाराम नेताम, संजीव मिंज, उमेश चंदेल नकुल कश्यप -युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, भीगुराम कश्यप, पीयुष सोनवानी, भुपेन्द्र नेताम, उत्तम
ध्रुव, नकुल नुरेटी।