जगदलपुर inn24( रविंद्र दास) एक शाम पत्रकारों के नाम कार्यक्रम होटल आकांक्षा में बस्तर जिला पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित की गई थी,
जिसमे गायन में रुचि रखने वाले पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और सभी ने एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत कीये ,
कार्यक्रम का संचालन* मेरी आवाज मेरी पहचान* ग्रुप के सदस्यों के द्वारा किया गयाl
पत्रकारों में सर्वश्री सुधीर जैन ,संजीव पचौरी , धर्मेन्द्र महापात्र . श्रीनिवास नायडू ,प्रकाश रावल , रविंद्र दास , श्रीनिवास रथ , समीर सेन , विजय पचौरी , ऋषि भटनागर ,जीवानंद हलधर,शिव प्रकाश सीजी, रजत बाजपेयी,बादशाह खान , महेंद्र महापात्र, दिलीप देवांगन, रविराज पटनायक ,करमजीत कौर,एवं साथियों ने नगमे प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ,उपस्थित श्रोता पत्रकारों की गायन से प्रभावित मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे, पत्रकारों की प्रतिभा की सभी ने सराहना की..
इस अवसर पर पत्रकारों को संग्राम सिंह राणा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।