
जगदलपुर inn24 ..मोतीलाल नेहरू वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी सफाई की समस्या को लेकर सड़क के मध्य धरना देने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य अनवर खान के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई ,एक दूसरे पर राजनीति करने का आरोप लगाकर तू तू मैं मैं हुई , अनवर खान ने सीधे-सीधे आलोक अवस्थी पर वार्ड की समस्याओं को न सुलझा पाने पर त्यागपत्र देने की सलाह दी, अनवर खान ने कहा कि आप वार्ड की समस्याओं को सुलझा नहीं सकते तो आपको पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है आप त्यागपत्र दे दीजिए, इस पर आलोक अवस्थी ने वार्ड की समस्याओं पर राजनीति न करने की सलाह अनवर खान को दी , इस बीच दोनों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हुई थी,
बीच बचाओ में पार्षद विक्रम डांगी सफाई सभापति ने आकर तुरंत कचरे के ढेर को उठवाकर मामले को शांत कराया और कहा, इस प्रकार बेवजह लोगों को परेशान करने के लिए वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी के कृत्य को असहज बताया और कहा कि छोटी-छोटी बातों पर इस प्रकार धरना प्रदर्शन, सस्ती लोकप्रियता के लिए कर बेवजह लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है..
मोतीलाल नेहरू वार्ड पार्षद आलोक अवस्थी ने निगम सरकार पर राजनीतिक दुर्भावना के तहत कार्य करने का आरोप लगाया है। भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है ,साथ ही टैक्स वसूली के नाम पर लोगों के घरों पर सुबह 6:00 बजे वसूली टीम को भेजी जा रही है लोगों को परेशान किया जा रहा यह साफ-साफ दर्शाता है कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित जानबूझकर इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है